किसान के विरोध से बैरंग लौटे PWD के अधिकारी...

 किसान के विरोध से बैरंग लौटे PWD के अधिकारी...
मुलताई। (अक्षय सोनी/राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट)
बिरुल बाजार मार्ग पर करजगांव के पास 12 साल से अधूरी पड़ी 1 किमी सड़क का निर्माण करने सोमवार जब PWD के अधिकारी  पुरे अमले पुलिस और मशीनों के साथ पहुचे तो उन्हें मार्ग पर कोर्ट से स्टे लगाने वाले किसान के विरोध का सामना करना पड़ा। अधिकारीयों द्वारा साथ में दस्तावेज नही ले जाने से पुलिस भी कोई सहयोग नही कर सकी वंही ठेकेदार ने भी काम करने से हाथ खड़े कर दिए जिससे अधिकारी वापस लौट आये। PWD के SDO एन आर राठौर और उप यंत्री अक़ील खान ने बताया की किसान हेमराज खाक रे का नामांतरण एवम् डायवर्शन निरस्त होने से अब वर्षों से अधूरी पड़ी 1 किमी की सड़क का निर्माण किया जा सकता है वहीँ किसान हेमराज खाकरे ने बताया की अधिकारियो के पास ऐसे कोई दस्तावेज ही नही है जिससे वह उसकी जमीन पर निर्माण कार्य नही करने देगा। पुरे मामले में SDM शाह का कहना है की किसान का नामांतरण और डायवर्शन निरस्त हो चूका है इसके बावजूद यदि किसान निर्माण में बाधा डालता है तो करवाई की जाएगी। बहरहाल PWD को सोमवार से ही कार्य चालू करना था लेकिन अधिकारियो की लापरवाही से काम चालू नही हो सका।

Source : Agency

14 + 4 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]